रुद्रपुर, फरवरी 3 -- जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय द्वारा विकास भवन सभागार में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा मरीजों का निशुल्क परीक्षण और दवाइयों का वितरण किया। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेश चन्द्र जोशी ने बताया कि शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, पेट से संबंधित रोग, हड्डी-जोड़, पथरी आदि बीमारियों के मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। लगभग 200 मरीजों की जांच और उपचार किया गया। इस दौरान डॉ. सिमरन जीत कौर, डॉ. अरुण कुमार, फार्मासिस्ट भुवन भट्ट, वतन कुमार, लक्ष्मी चन्द्र, बंटी कुमार आदि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और चिकित्सक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...