चम्पावत, मई 21 -- लोहाघाट। आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी छमनियां लोहाघाट में होम्योपैथिक विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 95 हिमवीर जवानों और उनके परिवार जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निश्शुल्क दवा वितरित की। बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कमांडेंट संजय कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य जवानों और उनके परिवारों को वैकल्पिक चिकित्सा के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना था। शिविर में मौजूद लोगों ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविरों की मांग की। हव्वा संस्था चीफ अनुराधा सिंह ने बताया कि इस प्रकार के शिविर जवानों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम हैं। शिविर उप जिला अस्पताल से पहुंची होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. उर्मिला बिष्ट ने बीपी,सुगर, जोड़ों का दर्द, कोलाइट...