पीलीभीत, नवम्बर 10 -- होम्योपैथिक विभाग व वामा सारथी के सहयोग से पुलिस परिवारों के लिये रिज़र्व पुलिस लाइन में शिविर का आयोजन किया गया। माह के प्रत्येक द्वितीय रविवार को होम्योपैथिक व योग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की श्रृंखला में इसका आयोजन किया गया। आईपीएस अधिकारी नताशा गोयल ने आयोजन कादीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान महात्मा हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत शिविर में लोगों को आयोजन का लाभ दिया गया। जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा.राजीव शर्मा ने बताया कि प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को शिविर लगाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...