प्रयागराज, मार्च 1 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। मानदेय न मिलने से नाराज शांतिपुरम् स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के पीजी के छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों के हाथों में नो स्टाइपेंड नो वर्क आदि स्लोगन लिखे पोस्टर थे। इतना नहीं हाथ में काली पट्टी भी बांधी। हंगामा-प्रदर्शन के दौरान दूर दराज से आए मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। छात्रों का कहना है कि पिछले चौदह महीनों से स्टाइपेंड या वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। इसको लेकर कई बार कॉलेज प्राचार्या, आयुष महानिदेशक, मुख्यमंत्री आईजीआरएस पोर्टल समेत अन्य संबंधित अधिकारियों से पत्राचार किया जा चुका है लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बताया कि शनिवार को अपनी मांगों को लेकर हंगामा प्रदर्शन जरूर हुआ है लेकिन यह पूरा ध्यान रखा गया कि मरीजों को कोई दिक्कत न हो। मामले में प्रा...