लखनऊ, फरवरी 7 -- सभी राजकीय और निजी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण इस साल किया जाएगा। कॉलेजों पर राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग (एनसीएच) की ओर से भेजी जाने वाली निरीक्षण टीम निर्धारित प्रारूप पर बारीकी के साथ अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर उनकी मान्यता की आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि कहीं कोई कमी मिलती है तो मान्यता अटक सकती है। यह जानकारी राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग के अध्यक्ष डॉ. अनिल खुराना ने दी। गोमती नगर हैनीमैन चौराहा स्थित राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग की होम्योपैथिक चिकित्सा आंकलन एवं रेटिंग बोर्ड के पदाधिकारियों की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग के अध्यक्ष डॉ. अनिल खुराना, होम्योपैथिक एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. तारकेश्वर जैन...