लखनऊ, सितम्बर 2 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर कटऑफ परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रमाण पत्रों का मिलान 16 सितंबर से किया जाएगा। इसके लिए 2410 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है। इसे अंतिम चयन परिणाम नहीं माना जाएगा। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से मंगलवार को जारी सूचना में कहा गया है कि प्रमाण पत्रों के मिलान के बाद अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जाएगा। कटऑफ आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...