पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पीलीभीत। स्टाफ को निलंबित करने का दवाब बनाने, फर्जी बिल बना कर विभागीय धनराशि का दुरुपयोग आदि के लगे आरोपों के बाद जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा.राजीव शर्मा के मामले में जांच के आदेश हुए हैं। निदेशक होम्योपैथिक ने राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को जांच सौंपी कर दो सप्ताह में आख्या मांगी है। भाजपा के विजयपाल सिंह ने सीएम दफ्तर में दिए शिकायती पत्र में बताया कि जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. शर्मा पर आरोप लगाया कि विभाग में काफी भ्रष्टाचार फैला रखा है। विभागीय चिकित्सकों से वसूली, दावत-पार्टी व दवा की तस्करी समेत आदि की अन्य गंभीर शिकायतें कीं। पूर्व में भी शारदा पार इलाके के होम्योपैथिक अस्पताल में तैनात संविदा डा.सुरेश ने होम्योपैथिक अधिकारी की शिकायत की थी। इसकी जांच एडीएम न्यायिक कर रही हैं। जिला होम्योपैथ...