हापुड़, सितम्बर 6 -- आयुष विभाग के तत्वावधान में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा.शैलेन्द्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.शर्मिलिराज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सिखैड़ा द्वारा गांव विगास बाबूगढ़ कैंट में होम्योपैथिक चिकित्सा एवं योग शिविर लगाया गया। जिसमें 90 से अधिक रोगियों को अर्थराइटिस, बीपी की जांच कर होम्योपैथिक चिकित्सा उपचार एवं योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में डा.शर्मिलिराज द्वारा रोगियों की जांच कर होम्योपैथिक चिकित्सा उपचार दिया गया। उन्होंने मरीजों को आवश्यक जानकारी दी। योग प्रशिक्षक मनीष शर्मा द्वारा योगाभ्यास कराया गया। योग सहायक जयवीर सिंह, प्रवीन कुमार पटेल, विपिन कुमार, प्रशांत यादव का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...