औरंगाबाद, जुलाई 5 -- दाउदनगर शहर के शुक बाजार स्थित एक निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। अज्ञात चोरों ने चिकित्सालय का ताला तोड़कर नगद सहित हजारों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। यह चिकित्सालय डॉ. मनोज कुमार द्वारा संचालित किया जाता है, जो प्रत्येक रविवार को वहां बैठकर मरीजों का निशुल्क इलाज करते हैं। शुक्रवार को जब डॉ. मनोज चिकित्सालय पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पता चला कि मेज की दराज तोड़कर उसमें रखा लगभग 15 हजार रुपये नगद और कुछ होम्योपैथिक दवा चुरा ली गई हैं। चोरों ने कमरे में रखे कागजातों को भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...