बिजनौर, मई 10 -- धामपुर निवासी एक युवती ने एक चर्चित होम्योपैथिक चिकित्सक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। युवती ने आरोप लगाया कि वह एक होम्योपैथिक चिकित्सक के पास उपचार कराने गई थी। आरोप है कि चिकित्सक ने जांच के बहाने उसके साथ अश्लीलता की। चिकित्सक पर पहले भी कई बार अश्लीलता के आरोप लगा चुके हैं। उधर पुलिस ने युवती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कोतवाल राजेश चौहान का कहना है मामले में जांच कर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...