अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ होम्योपैथिक एसोसिएशन के सदस्यों ने नोएडा स्थित विलमार स्वा वे इंडिया (जर्मनी की होम्योपैथिक कंपनी) का अवलोकन किया। दवा निर्माण की प्रक्रिया जानी। कंपनी के जीएम डॉ. कमल पांडेय ने भविष्य में सीएमई के माध्यम से नए प्रोडक्ट की जानकारी देने की बात कही। डॉ. आर वलवान ने विभिन्न दवाओं की जानकारी दी। डॉ. एसके गौड़ ने कहा कि पहली बार दवाओं को बनते और पैक होते देखना बेहद ज्ञानवर्धक अनुभव रहा। डॉ. रविंद्र सारस्वत और डॉ. मनीष जैन ने ऐसे कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता बताई। इस अवसर डॉ. मुकेश अग्रवाल, योगेंद्र सक्सेना, नीरज अरोरा, डॉ. डीके वर्मा, डॉ. भूमिका, डॉ. योगेश गुप्ता सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...