लखनऊ, सितम्बर 21 -- होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में एथिकल कमेटी की बैठक डॉ. अर्शी खान के शोध को स्वीकृति दी गई लखनऊ, संवाददाता। नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की एथिकल कमेटी की बैठक में प्राचार्य डॉ. विजय पुष्कर ने कहा कि होम्योपैथिक के शोधों को बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। इस बार सबसे अधिक डॉक्टरों, शिक्षकों को शोध करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। डिप्रेशन, थायरॉइड समेत कई गंभीर बीमारियों पर शोध चल रहा है, जिसके परिणाम भी बेहतर आएं हैं। मरीजों को काफी लाभ मिला है। जल्द ही इन शोधों को होम्योपैथिक के जर्नल में प्रकाशन के लिए भेजा जाएगा। इससे मरीजों को इलाज में खासा लाभ मिलेगा। डॉ. गिरीश गुप्ता ने बताया कि होम्योपैथिक में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। डॉ. विजय पुष्कर ने बताया कि ओपीडी में डेंटल, फि...