मिर्जापुर, जून 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन ने जिला आयुष समिति एवं राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने होम्योपैथिक अस्तालों के भवन निर्माण के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहाकि पड़रिया कला होम्योपथिक निर्माणाधीन अस्पताल को एक माह में पूर्ण कराके हैण्डओवर कराया जाए। डीएम ने ग्राम हीरापट्ट व गौरा में निर्मित होम्योपैथिक अस्पताल निर्माण कार्य में खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता आरईएस को निर्देशित किया कि गुणवत्ता की जांच स्वंय कर आख्या प्रस्तुत करे। गुणवत्ता खराब होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध वसूली की कार्यवाही की जाए। होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले में सात अस्पताल निर्माणाधीन है। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि विकास खण्ड हलिया, जमालपुर एवं राजगढ़ ...