लखनऊ, सितम्बर 14 -- फोटो----- - कन्वेंशन सेंटर में चल रहे दो दिवसीय होमकॉन 2025 कांफ्रेंस का समापन - देश विदेश से आए होम्योपैथिक डॉक्टरों ने मरीजों को बेहतर इलाज की जानकारी साझा की लखनऊ, संवाददाता। होम्योपैथिक की मीठी गोलियां पेट के गांठ को दूर कर रही है। डॉक्टरों ने दावा किया है कि पेट की गांठ ही नहीं, शरीर में दूसरी जगह की गांठों को भी होम्योपैथिक दवाओं से सही किया जाता है। ज्यादातर गांठों को दो से तीन माह में ही होम्योपैथिक दवा और बताए गए परहेजी उपायों से दूर किया जा रहा है। यही नहीं लिम्फ नोट्स और गिल्टियों को सही करने के साथ भूख न लगना और बुखार की समस्या को सही किया जा रहा है। केजीएमयू के कन्वेंशन सेंटर में हैनीमैन एजूकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से चल रही दो दिवसीय होमकॉन 2025 कांफ्रेंस का समापन रविवार को हुआ। समापन सत्र में मु...