मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एसकेएमसीएच परिसर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में सुपर स्पेशियलिटी की पढ़ाई होगी। यह केन्द्र बिहार का पहला ऐसा संस्थान है, जहां सुपर स्पेशियलिटी की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) की ओर से होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र को डॉक्टरेट नेशनल बोर्ड (डीआरएनबी) मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में दो सीटों की अनुमति प्रदान की है। दो छात्रों को प्रवेश के लिए नामांकित किया जा चुका है। मुंबई की टाटा मेमोरियल अस्पताल के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉ. कुमार प्रभास की अध्यक्षता में डॉक्टरेट नेशनल बोर्ड की मेडिकल ऑन्कोलॉजी का शैक्षणिक कैलेंडर तैयार किया गया। इस अवसर पर डॉ. आशुतोष ओझा, डॉ. जयिता, डॉ. बुरहान आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर होमी भाभा कैंसर ...