मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। होमी भाभा कैंसर अस्पताल में पैलिएटिव केयर के निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में 20 करोड़ की राशि दी है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शंभू शरण ने महालेखागार को पत्र भेजा है। कैंसर अस्पताल में 100 बेड का पैलिएटिव केयर का निर्माण होना है। 21 अक्टूबर 2024 को स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए मुंबई स्थित टाटा स्मारक केंद्र को पैलिएटिव केयर की स्थापना के लिए 1.12 अरब रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी थी। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च केंद्र के प्रभारी डॉ. रविकांत ने बताया कि कैंसर के इलाज और रोकथाम के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार व टाटा स्मारक केंद्र मुंबई के सहयोग से मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की स्थापना क...