भागलपुर, मई 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर के नामी होमियोपैथिक चिकित्सकों में शुमार डॉ. जीएम मजूमदार का सोमवार को निधन हो गया। उन्होंने भीखनपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। दिवंगत डॉ. मजूमदार दि होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भागलपुर ब्रांच के पूर्व सचिव रह चुके हैं। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ. एसएन भौमिक ने बताया कि 70 वर्षीय डॉ. मजूमदार लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे कई साल से हृदय रोग से पीड़ित थे। उनका निधन सोमवार दोपहर बाद तीन बजे हो गया। उनका अंतिम संस्कार बरारी घाट पर हो गया। उनके निधन पर दि होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भागलपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. निरंजन मंडल, डॉ. आत्मा राम, डॉ. मो. एखलाक अहमद, डॉ. अशोक शर्मा आदि ने दुख जाहिर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...