बगहा, दिसम्बर 30 -- मैनाटाड़, एक प्रतिनिधि। पूर्वी चंपारण जिले के होम्योपैथ के वरष्ठि चिकत्सिक डॉ देवाशीष मुखर्जी के निधन पर मैनाटाड़ प्रखंड के होमियोपैथिक डॉक्टरों में शोक की लहर है। सोमवार को मैनाटाड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित समक्ष होमियो क्लीनिक के सभागार में शोक सभा का आयोजन डॉ शशांक भारद्वाज की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने शोक सभा में कहा कि डॉ मुखर्जी हमेशा होम्योपैथ के द्वारा लोगों की सेवा करते रहें। उनके निधन से पूरा होमियोपैथिक चिकत्सिक समाज मर्माहत है। मौके पर डॉ विनय कुमार, डॉ उपेंद्र श्रीवास्तव, डॉ बालेश्वर कुमार सिंह, डॉ रवि कुमार, डॉ संदेश कुमार, अजीत कुमार,नेसार अंसारी, प्रमोद कुमार आदि ने शोक व्यक्त करते हुये दो मिनट का मौन रख डॉ देवाशीष मुखर्जी के आत्मा के शांति के लिए भगवान् से प्रार्थना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...