बेगुसराय, जनवरी 28 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई के बैनर तले होमगार्ड के जवान अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समीप दूसरे दिन मंगलवार को भी धरना पर डटे रहे। मंगलवार को दूसरे दिन होमगार्ड के जवानों ने शहर में जुलूस निकाला व थाली पीटकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। जुलूस हड़ताली चौक से होकर नगर थाना होते हुए कचहरी रोड, कैंटीन चौक के रास्ते नगर पालिक चौक होते हुए हड़ताली चौक के समीप पहुंचा। इसका नेतृत्व बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल राय कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार गरीब गृह रक्षकों के साथ केंद्रीय समिति के प्रतिनिधियों के साथ 15 अक्टूबर 2024 को वार्ता कर सरकार एक माह का समय ली थी कि उनकी 21 सूत्री मांग वाजिब है। जिसे सरकार एक माह के अंदर विचार कर अपना निर्णय...