प्रयागराज, सितम्बर 18 -- शासन की बेड एंड ब्रेकफास्ट और होमस्टे नीति-2025 के प्रचार-प्रसार को लेकर गुरुवार को सिविल लाइंस के एक में कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने पर्यटन उद्यमियों को नई नीति में पंजीकरण कर अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने होमस्टे एवं रूरल होमस्टे नीति-2025 की जानकारी दी। महापौर ने कहा कि होम स्टे योजना से ग्रामीणों और शहरियों को लाभ मिलेगा। होमस्टे सुविधा से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी। महापौर ने जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार और नए विकसित स्थलों को पर्यटन पोर्टल पर अंकित करने का भी सुझाव दिया। कार्यशाला में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने पर्यटन विभाग...