पिथौरागढ़, मार्च 3 -- होम स्टे संचालकों को 6 दिवसीय प्रशिक्षण में आपसी नेटवर्किंग पर जोर दिया गया। सीपू, बैलिंग, फुल्तारी, मारछा, नागलपनी, धारचूला, चौकोड़ी के 30 होमस्टे उद्यमियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। बेरीनाग के एक होम स्टे में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की ओर से क्लस्टर इंटरवेंशन प्रोग्राम व पर्यटन विभाग की ओर से होमस्टे उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ नवीन चन्द्र तिवारी ने कहा कि होमस्टे उद्यमी डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम अपने व्यवसाय को बढ़ा। सभी होमस्टे के बीच नेटवर्किंग के महत्व पर जोर दिया। रमेश पेटशाल ने कहा कि सीखने के लिए एक खुले दिमाग वाले दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर बसे होमस्टे संचालक इस प्रशिक्षण में पहुंचे हैं जो खुशी की बात है। इस दौरान कलस्टर मैनेजर...