अयोध्या, अक्टूबर 25 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में रामपथ पर एक होमस्टे और फर्नीचर कारोबारी के बीच विवाद के बाद मारपीट हुई। प्रकरण में होमस्टे संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में उसके भाई ने छह को नामजद करते हुए नौ-दस के खिलाफ बलवा,मारपीट,डकैती और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने नामजद आरोपियों से से तीन को गिरफ्तार किया है और लूटी गई दोनों लाइसेंसी पिस्टल बरामद करने की बात कही है। कोतवाली के ही लक्ष्मणपुरी कालोनी निवासी अतुल तिवारी पुत्र एएन तिवारी उर्फ दिनेश तिवारी का कहना है कि वह रामपथ पर साहबगंज क्षेत्र में साहबदीन सीताराम विद्यालय के निकट होमस्टे का संचालन करते हैं। उनके भाई अमित तिवारी पुत्र विनोद तिवारी ने होमस्टे में फर्नीचर संबंधी कार्य के लिए साहबदीन सीताराम विद्यालय के सामने इस्माइलग...