संभल, जुलाई 30 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर के मोहल्ला महमूद खां सराय निवासी 5वीं कक्षा के छात्र को ट्यूशन टीचर सनातन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने बेरहमी से पीटा था। पिटाई से छात्र के गाल सूज गया और निशान बन गए थे जबकि दोनों हाथों में चोट आई थीं। मंगलवार को मामले की जांच करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कोतवाली पहुंचे और पीड़ित छात्र और उसके साथी बच्चों से पूछताछ की। पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। शहर के मोहल्ला महमूद खां सराय निवासी हरिशंकर का बेटा केशव सनातन पब्लिक स्कूल में 5वीं कक्षा का छात्र है। केशव स्कूल के प्रधानाचार्य अर्पित अग्रवाल से ट्यूशन पढ़ता है। सोमवार शाम केशव ट्यूशन पढ़ने के लिए पहुंचा। साइंस विषय का कार्य पूरा नहीं होने पर अर्पिल अग्रवाल ने छात्र की पिटा...