छपरौली, जुलाई 10 -- कस्बे के परिषदीय विद्यालय में छात्र के होमवर्क कॉपी न देने से दूसरे छात्र ने स्कूल बैग में से चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस घटना से स्कूल में हड़कम्प मच गया। शिक्षिका ने हमला करने वाले छात्र को धमका कर अपने परिजनों को स्कूल लाने के लिए घर भेज दिया लेकिन छात्र परिजनों को लाने की बजाय तमंचा लेकर स्कूल पहुंच गया। उसने टीचर औऱ अन्य लोगों को गोली मारने की धमकी दी। किसी तरह स्कूल के स्टॉफ ने उसे कब्जे में लिया और तमंचा-कारतूस छीन लिया। चाकू से चोटिल छात्र के अभिभावकों ने हमलावर छात्र के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। बताया गया कि मंगलवार को कस्बे के प्राथमिक विद्यालय नम्बर चार में कक्षा पांच के दो छात्रों के बीच होमवर्क दिखाने को लेकर बहस हो गई। इस पर कक्षा पांच के छात्र ने दूसरे छात्र पर स्कूल बैग से चाकू निकाल कर हमला कर दिया।...