आगरा, मई 15 -- कोतवाली क्षेत्र में संचालित एनआर पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत एक विद्यार्थी के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट से जांघ में चोट लगने पर परिजन उसे कोतवाली लेकर गए। पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए तहरीर दी। पुलिस ने प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई करते हुए घायल बालक को उपचार व चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। सोरों कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में सोरों के मोहल्ला कटरा निवासी सौरभ दीक्षित ने बताया है कि उनका बेटा विदित दीक्षित एनआर पब्लिक स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ता है। गत दिवस होमवर्क न करके ले जाने पर स्कूल में किसी शिक्षक ने उसे डंडों से मारापीटा। इसकी वजह से उसकी जांघ में चोट आई है। पैर में भी सूजन आ गई है। घर पहुंचने पर बच्चे ने अपने साथ मारपीट की जानकारी परिजनों को दी। पैर ...