चंदौली, दिसम्बर 13 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा थाने पर ड्यूटी जाने के दौरान होमगार्ड के साथ रास्ते में मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। तीनों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी थी। आरोप है कि होमगार्ड घर से डयूटी जा रहा था तभी कुछ लोगों ने घेरकर उसकी पिटाई कर दी। होमगार्ड की तहरीर पर कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बरवाडीह गांव निवासी होमगार्ड शांता यादव बीती रात गुरुवार को ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में परसिया गांव निवासी जयप्रकाश, बजरंगी चौहान और दीपक कुमार ने होमगार्ड को रोक कर लाठी डंडे से मारा पीटा है। जिससे वह घायल हो गया। इस मामले में शुक्रवावर को तीनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को आगे की कार्रवाई पूरी करते हुए तीनों को जेल भेज दि...