फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। होमगार्ड अनिल कुमार जाटव से मारपीट के आरोपित ढिलावल गांव निवासी पीडब्लूडी कर्मी शाहरुख खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस पर रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया गया था। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है। नूरपुर जसमई गांव निवासी होमगार्ड अनिल कुमार जाटव ने दो दिन पहले मऊदरवाजा थाना पुलिस को जानकारी दी थी कि वह स्कूटी से अपनी जसमई चौराहा स्थित दुकान पर जा रहा था तभी ढिलावल तिराहे के नजदीक शाहरुख खान ने उसे रोक लिया। छह लाख रुपये की रंगदारी मांगी। जातिसूचक गाली गलौज किया। इस मामले में पुलिस ने शाहरुख खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि होमगार्ड से मारपीट करने और रंगदारी मांगने के आरोप में शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछ...