बरेली, जनवरी 24 -- भमोरा, संवाददाता। पंचायतीराज विभाग के एक कर्मचारी ने होमगार्ड सहित सात लोगों पर पद का दुरुपयोग कर रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सरदारनगर के सुंदरलाल ने बताया कि वह पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। इस समय वह जागृति नगर बरेली में रहते हैं। उसने अपने गांव में एक जमीन अनीशा बेगम से खरीदी थी। जिस पर वह 2020 तक निर्विवाद रूप से काबिज रहकर उपयोग करता रहा। उसी के पास गांव के होमगार्ड कुंवर पाल का मकान है। होमगार्ड ने उससे कई बार प्लाट बेचने को कहा। मना करने पर होमगार्ड उसे क्षेत्र के प्रतिष्ठित अपने परिचित विजय कुमार चतुर्वेदी के पास लेकर आया, जहां उसके कहने पर कुंवरपाल की जरूरत समझ कर अपने 116वर्ग गज प्लाट का सौदा कर उसने अपनी पत्नी के नाम बैनामा करा लिया। आरोप है कि कुंवर पाल ने पत्नी के नाम खरीदे प...