बुलंदशहर, जुलाई 14 -- औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव पुठी नसीराबाद में रविवार की सुबह होमगार्ड के घर में घुसकर दबंगों ने परिवार पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला बोल दिया।जिसमें होमगार्ड पत्नी बच्चों समेत चार जख्मी हो गए।होमगार्ड ने पांच आरोपियों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है। बता दे कि गांव पुठी नसीराबाद निवासी मोतीलाल औरंगाबाद थाने में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है।रविवार सुबह करीब आठ बजे होमगार्ड मोतीलाल घर पर नाश्ता कर रहे थे।इस दौरान गांव के ही आधा दर्जन दबंग हाथों में लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर होमगार्ड के घर पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए परिवार पर हमला बोल दिया।हमले में होमगार्ड मोतीलाल,पत्नी राजवती,पुत्र करन और शिवा गंभीर रूप से जख्मी हो गए।आरोपी परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भा...