बस्ती, सितम्बर 10 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुंडेरवा पुलिस ने मारपीट, धमकाने और तोड़फोड़ के आरोप में होमगार्ड समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के हल्लौर नगरा निवासी अमरनाथ ने तहरीर देकर बताया है कि उनके गांव के श्रवण कुमार होमगार्ड पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि इनके बेटे श्याम उनकी छत पर चढ़ गया और अपशब्द कहने लगा। यह देख मेरे बेटे भरत ने कहा कि छत पर से भाग जाओ। इसी बात को लेकर श्याम भड़क गया और भरत को मारने लगा। शोर सुनकर गांव के लोग एकत्र हो गए। बीच-बचाव कर मामला शांत किया। आरोप है कि दोबारा होमगार्ड श्रवण कुमार, उसकी पत्नी रीता देवी जो आशा पद पर कार्यरत हैं और रीता के भाई व अन्य परिजनों ने एकराय होकर रात करीब आठ बजे लाठी-डंडा और असलहा लेकर घर को घेर लिया। अपशब्द कहते हुए धमकी दी कि अपने छत से नीचे उतरे तो पूरे प...