कौशाम्बी, अगस्त 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम के आदेशानुसार जिला कमांडेंट होमगार्डस विनोद कुमार द्विवेदी ने होमगार्ड शिवबाबू कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चेतावनी दिया है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध विभाग से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी। होमगार्ड शिवबाबू द्वारा किसी व्यक्ति से ऑनलाइन 10,000 रुपये लिए जाने का प्रकरण संज्ञान में आया। मामले में डीएम के निर्देश पर उन्हें जिला कमांडेंट ने कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए सात दिवस के अंदर जवाब मांगा है। इतना ही नहीं उन्हें उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जिला कमांडेंट होमगार्डस ने बताया कि होमगार्ड शिवबाबू कुशवाहा की डयूटी/परेड तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। कारण बताओ नोटिस का उत्तर संतोषजनक न पाए जाने की स्थिति में विभाग से पृथक करने की क...