भभुआ, जून 9 -- दक्षता परीक्षा में 1400 अभ्यर्थियों की जगह 985 अभ्यर्थी दौड़ में हुए शामिल दौड़ में 341 हुए पास, सीना व उंचाई में 12, मेडिकल में 5 अभ्यर्थी असफल (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के जगजीवन स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को होमगार्ड बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 324 अभ्यर्थी सफल हुए। होमगार्ड के जिला समादेष्टा रवि कुमार रुद्र ने बताया कि होमगार्ड बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1400 अभ्यर्थियों को उपस्थित होना था। लेकिन, 985 अभ्यर्थी ही 1600 मीटर की दौड़ में भाग ले सके। इनमें से 341 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए। लेकिन, 12 अभ्यर्थी सीना व उंचाई के निधार्रित मापदंड को पूरा नहीं कर सकें। जबकि मेडिकल जांच में 5 अभ्यर्थी असफल घोषित किए गए। जिला समादेष्टा ने बताया कि गर्मी के कारण होमगार्ड बहाली की शारीरिक दक्षता ...