भभुआ, जून 3 -- दक्षता परीक्षा में 1400 अभ्यर्थियों की जगह 957 अभ्यर्थी दौड़ में हुए शामिल दौड़ में 283 हुए पास, सीना व उंचाई में 21, मेडिकल में तीन अभ्यर्थी असफल (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के जगजीवन स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को होमगार्ड बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 259 अभ्यर्थी सफल हुए। होमगार्ड के जिला समादेष्टा रवि कुमार रुद्र ने बताया कि होमगार्ड बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1400 अभ्यर्थियों को उपस्थित होना था। लेकिन, 957 अभ्यर्थी ही 16 सौ मीटर की दौड़ में भाग ले सके। इनमें से 283 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए। लेकिन, 21 अभ्यर्थी सीना व उंचाई के निधार्रित मापदंड को पूरा नहीं कर सकें। जबकि मेडिकल जांच में तीन अभ्यर्थी असफल धोषित किया गया। जिला समादेष्टा ने बताया कि तीखी धूप व भीषण गर्मी के कारण होमगार्...