भभुआ, मई 29 -- पेज तीन की लीड खबर होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रथम दिन 118अभ्यर्थी हुए सफल प्रथम दिन 700अभ्यर्थियो में मात्र 466अभ्यर्थी दौड़ में हुए उपस्थित दौड़ में 126हुए पास,चेस्ट में पांच व मेडिकल में तीन अभ्यर्थी छटें भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिला अंतर्गत भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार से शुरु होमगार्ड बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रथम दिन118अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए। उक्त आशय की जानकारी देते हुए होमगार्ड के जिला समादेष्टा रवि कुमार रुद्र ने बताया कि होमगार्ड बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रथम दिन शहर के जगजीवन स्टेडियम में 700अभ्यर्थियो को उपस्थित होना था,जिसमें मात्र 466अभ्यर्थी उपस्थित हुए। होमगार्ड बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 466अभ्यर्थियो की दौड़ शहर क...