भागलपुर, मई 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया के चौथे दिन बुधवार को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा संपन्न हुई। वरीय जिला समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस चरण में कुल 249 उम्मीदवार चिकित्सकीय जांच में फिट पाए गए और दैनिक रूप से सफल घोषित किए गए। बता दें कि बुधवार को बहाली प्रक्रिया के दौरान 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 1042 उम्मीदवार वास्तव में परीक्षा में सम्मिलित हुए। प्रारंभिक चरण में 1600 मीटर की दौड़ में 316 उम्मीदवार सफल रहे। दौड़ में सफल हुए इन 316 उम्मीदवारों की उसके बाद ऊंचाई और सीने की माप की गई। इस माप के दौरान निर्धारित मापदंडों को पूरा न कर पाने के कारण 21 उम्मीदवार असफल घोषित किए गए। इसके बाद ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की स्कोर परीक्षा म...