देवरिया, अक्टूबर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के पानी की टंकी में मिले महाराष्ट्र के केमिकल फैक्ट्री के मालिक के शव के मामले पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गए हैं। कोतवाली पुलिस ने मेडिकल कालेज में ड्यूटी देने वाले पांच होमगार्ड व छह आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कोतवाली बुलाकर बयान दर्ज किया। दिन भर कर्मचारी वहीं जमे रहे। बयान दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उन्हें जाने की अनुमति दी। पुलिस सूत्रों की माने तो कड़ी से कड़ी जोड़ने में पुलिस जुटी है। जल्द ही इस घटना का पुलिस पर्दाफाश कर देगी। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के पानी की टंकी से 6 अक्टूबर को एक व्यक्ति का शव मिला था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज समेत पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था। लापरवाही मिलने पर शासन ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.राजेश बरनवाल को हटा...