चतरा, नवम्बर 10 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिले में होमगार्ड की नई वेकेंसी निकलने के बाद युवाओं में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है। यहां ग्रामीण पुरुषों के लिए 25 और ग्रामीण महिलाओं के लिए 25 सीटें निर्धारित की गई हैं। वहीं शहरी पुरुषों और महिलाओं के लिए 7, 7 सीटें रखी गई हैं। इस भर्ती में दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप और गोला फेंक जैसी फिजिकल प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इसमें बहाली को लेकर विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों से सैंकड़ों की संख्या में युवक और युवतियां चतरा जिला मुख्यालय में आकर रहकर इसकी तैयारी कर रहे हैं। चतरा का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इन दिनों सुबह और शाम में अभ्यर्थियों से खचाखच भरा रहता है। हर दिन यहां एक हजार से अधिक लड़के और लड़कियां सिर्फ होमगार्ड की तैयारी के लिए पहुंचते हैं। पुरूष वर्ग को 1600 मीटर की दौड़ छह मिनट में पूरी करनी ...