मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में होमगार्ड के 296 रिक्त पदों के लिए 5 से 22 मई तक एलएस कॉलेज के खेल मैदान में शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा होगी। सारी प्रक्रिया सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के बीच की जाएगी। इसके लिए एलएस कॉलेज में पंडाल और बैरेकेडिंग कराई गई है। वरीय अधिकारियों ने इसका निरीक्षण किया है। समादेष्टा त्रिलोकनाथ झा ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में होमगार्ड के नामांकन हेतु 17319 आवेदन मिले हैं। इनमें 13669 पुरुष, 3649 महिला और एक ट्रांसजेंडर का आवेदन है। परीक्षा का एडमिट कार्ड 28 अप्रैल से गृहरक्षा वाहिनी की वेबसाइट पर अपलोड है। अभ्यर्थी यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मैदान में अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इंट्री गेट पर ही प्रवेशपत्र की जांच की जाएगी। पर्याप्त संख्या में द...