भागलपुर, मई 25 -- भागलपुर। होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दौरान टीएमबीयू स्टेडियम में अपने चाचा के बदले उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध कर लिया गया था। उसके विरुद्ध मौके पर मौजूद दंडाधिकारी सत्यम कुमार के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया। जिसमें आरोपित विधि विरुद्ध बालक के चाचा को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है। निरुद्ध किये गये विधि विरुद्ध बालक को रविवार को जिला व्यवहार न्यायालय स्थित जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजे बोर्ड) के समक्ष उपस्थित कराया जायेगा। जहां से उसे रिमांड होम भेज दिया जायेगा। विवि थाना पुलिस के अनुसार मामले में पुलिस ने लोदीपुर निवासी निरुद्ध किये गये विधि विरुद्ध बालक के चाचा भवेश कुमार को ढूंढने में लगी हुई है। शनिवार देर रात भी लोदीपुर स्थित उसके घर पर छापेमारी की गयी। हालांकि वह फरार पाया गया। थानाध...