मथुरा, जुलाई 15 -- थाना नौहझील पुलिस ने सोमवार को घर से दौड़ लगाने जा रहे होमगार्ड युवक को गोली मारकर घायल करने के आरोप में वांछित आरोपी को मिटठौली बंबा के समीप से रात में गिरफ्तार कर लिया। उससे तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया है। थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह गांव अवाखेड़ा, नौहझील निवासी कृष्ण कुमार (होमगार्ड) घर से अपने दोस्त विपिन के साथ दौड़ लगाने गया था। आरोप है कि रास्ते में गांव मिट्ठौली बंबे पर उसकी जगदीश आदि से कहासुनी हो गयी। विवाद बढ़ने पर जगदीश व उसके साथियों ने मारपीट कर दी। विरोध करने पर तमंचे फायरिंग करते हुए कृष्ण कुमार को गोली मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...