बरेली, जनवरी 4 -- एक होमगार्ड भी ठगी कर फरार हुई कैनविज चिटफंड कंपनी का एजेंट निकला। एक व्यक्ति की कार और प्लॉट पर लोन कराकर लाखों रुपये हड़प लिए। इस मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुभाषनगर निवासी पंकज त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि होमगार्ड प्रवेश मिश्रा बार-बार उनके घर आया और निवेश करने पर सात प्रतिशत मुनाफे का झांसा दिया। उन्होंने रकम न होने की बात कही तो उसने कार और प्लॉट पर लोन लेकर निवेश करने को कहा। मुनाफे और लोन की किस्तें देने की जिम्मेदारी खुद ले ली। वह आरोपी की बातों में आ गए और कार व प्लॉट पर लोन लेकर सात लाख की रकम लगा दी। विश्वास दिलाने के लिए होमगार्ड ने बदले में उन्हें कैनविज के सात लाख रुपये के चेक दे दिए। इसके कुछ दिन बाद ही कंपनी से उन्हें रकम मिलनी बंद हो गई। पूरा परिवार करता है...