रामपुर, अक्टूबर 27 -- जिले में होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय लंबे समय से किराए के भवन में संचालित हो रहा है। आने वाले दिनों में विभाग का अपना भवन हो जाएगा। शासन ने इसके लिए 2.26 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। विभाग की मानें तो भवन आधुनिक संसाधनों से लैस होगा। जिले में 831 होमगार्ड के जवान है। इनके ऊपर सरकारी कार्यालय, थानों और यातायात के अलावा अन्य स्थानों की जिम्मेदारी होती है। यह पुलिस विभाग के साथ सुरक्षा में पूरा सहयोग करते है। वहीं, इनके जिला कमांडेंट का दफ्तर जिला पंचायत की जगह में चल रहा है। साथ ही इनके जवानों को प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था। उधर, जर्जर हो चुके जिला कमांडेंट होमगार्ड के दफ्तर को खाली कराने के लिए कई बार नोटिस भी दिया गया था। इसी बीच विभाग ने अपने भवन के लिए प्रयास किया। जिसके बाद सा...