सिमडेगा, नवम्बर 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। होमगार्ड बहाली हेतु विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत निकाले गए विज्ञापन की तिथि को बढ़ाने को लेकर बाप पार्टी एवं आदिवासी छात्र संघ के द्वारा डीसी कंचन सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर बाप पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत चिराग तिर्की ने कहा कि गृह रक्षक भर्ती हेतु निकाले गए आवेदन हेतु आवेदन की प्रक्रिया 24 अक्टूबर से 7 नवम्बर 2025 तक निर्धारित थी। किंतु इस अवधि में लगातार शरद पूर्णिमा, कार्तिक पूर्णिमा, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पर्व तथा आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व सोहराय मनाया गया। इन त्योहारों के दौरान जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क बाधा और इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या बनी रही। जिसके कारण अनेक योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सके। मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष रोशन डुंगडुंग, कार्यक...