सिमडेगा, नवम्बर 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। मुझे कुछ करना है के बैनर तले आयोजित होमगार्ड भर्ती परीक्षा को लेकर नि:शुल्क तैयारी मंगलवार से शुरु हो चुकी है। मंगलवार की सुबह सैंकड़ो छात्र छात्राएं अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में तैयारी करने के लिए जमा हुए। साथ ही संस्थापक रवि साहनी के नेतृत्व में वार्मअप करने के बाद रनिंग की तैयारी शुरु की। पहले दिन सभी प्रतिभागियों मे होमगार्ड बहाली को लेकर जोश और जंनून देखने का मिला। संचालक रवि शंकर साहनी ने बताया की अभी परीक्षा मे कुछ महीने का समय बचा हुआ है। तब तक 1600 मीटर रनिंग, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, गोला फेंक सहित अन्य सभी तैयारियां बेहतर तरीके से छात्रों को कराई जाएगी। जो भी छात्र तैयारी मे भाग लेना चाहते है वो सुबह 5:30 बजे अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आकर तैयारी कर सकते हैं। मौके पर प्रशिक्षक गणेश नायक ने भी...