मधुबनी, जून 21 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। शुक्रवार को हवाई अड्डा मैदान में होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों से 700 पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें से केवल 409 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। परीक्षा को लेकर मैदान के अंदर पुख्ता तैयारी नहीं थी। परीक्षा के दौरान भी मिट्टी डालने का कार्य जारी था। जिसके कारण कई बार व्यवधान भी उत्पन्न हुआ। प्रतियोगिता स्थल से कुछ ही मीटर दूर हवाई अड्डा मैदान के दीवार पर बड़ी संख्या में लोग चढ़कर शोर मचाते रहे। परिक्षार्थियों का कहना था कि रजिस्ट्रेशन होने तथा रजिस्ट्रेशन की अंतिम समय सीमा के संबंध में उन्हें नहीं बताया गया था। शुक्रवार शाम जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस बयान के अनुसार 700 अभ्यर्थियों में से 409 अभ्यर्थी परीक्षा में ...