लखनऊ, नवम्बर 7 -- पुलिस महकमे में हर भर्ती के लिए अनिवार्य वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) अब होमगार्ड स्वंय सेवक के आवेदकों को भी करना होगा। उत्तर प्रदेश भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड ने यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने इसके लिए लिंक भी जारी कर दिया है। होमगार्ड के 45 हजार पदों के लिए जल्दी ही आवेदन की तारीख भी बोर्ड घोषित करेगा। तीन नवम्बर को प्रस्ताव पास हुआ था कि होमगार्ड स्वंय सेवकों की भर्ती भी पुलिस भर्ती बोर्ड करेगा। बोर्ड ही इसके लिए एनरोलमेंट भी करेगा। इसके बाद ही बोर्ड ने सूचना दी कि आवेदन करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर ओटीआर करना जरूरी होगा। पुलिस ही हर भर्ती के लिए यह पहले से ही अनिवार्य किया जा चुका है। इसमें कई तरह की ऐसी जानकारी ले ली जाती है तो आने वाले पदों में आवेदन के लिए फार्म पर बार-बार भरने की जरूरत न...