धनबाद, फरवरी 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद पहुंचे होमगार्ड के डीजी अनिल पाल्टा ने कहा कि धनबाद और हजारीबाग जिले में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। उन्होंने दोनों जिलों के होमगार्ड के समादेष्टा से इस संबंध में बातचीत की। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महानिदेशक ने बताया कि होमगार्ड की बहाली के लिए जल्द ही दौड़ यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा की शुरुआत होगी। पाल्टा ने एक सवाल के जवाब में बताया कि होमगार्ड बहाली में हुई गड़बड़ी पर एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने समय से पहले होमगार्ड के रिटायरमेंट की विसंगति को भी दूर करने की बात कही। अग्निशमन विभाग में संसाधन की कमी पर डीजी ने कहा कि केंद्र सरकार से राशि मिली है। 15वीं वित्त आयोग की अनुशंसा पर ही राशि का आवंटन किया गया है। 147 करोड़ रुपए का आवंटन की मंजूरी गृह मं...