बेगुसराय, जून 25 -- बीहट। हर्ल मैदान में विज्ञापन संख्या 1/25 के आलोक में गृहरक्षकों की बहाली के लिए शुरू किये गये शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 1400 अभ्यर्थियों में से 923 शामिल हुए। होमगार्ड के कमाडेंट अखिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि 1600 मीटर की दौड़ में 308 अभ्यर्थी सफल रहे। दौड़ के बाद उंची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेंक में 299 अभ्यर्थी ही सफल हो सके। इस प्रकार 299 को मेधा सूची के लिए योग्य पाया गया। अंत में मेडीकल जांच के बाद अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 19 जुलाई तक चलने वाले गृहरक्षकों की बहाली को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा मेें कुल 25010 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कुल 422 होमगार्ड के जवानों की बहाली होनी है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...