चाईबासा, नवम्बर 19 -- चाईबासा, संवाददाता। होमगार्ड बहाली में व्यापक अनियमिता और रोल नंबर में हेराफेरी के साथ नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिन राजीव कुमार तिवारी ने लगाया है। उन्होंने मंगलवार को स्थानीय एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मांग की है कि पश्चिमी सिंहभूम में होमगार्ड की जो बहाली हुई है, उसमें भारी पैमाने पर अनियमितता और गड़बड़ी हुई है। इस में सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि उक्त बहाली की जांच उच्च स्तरीय टीम गठन किया जाए, गड़बड़ी प्रमाणित होने पर इस बहाली को रद्द किया जाए, मास्टर चार्ट और मेगा सूचियों का पुनः सत्यापन किया जाए, जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों पर कड़ी कारवाई की जाए, वंचित अभ्यर्थियों को न्याय व पुनः अवसर प्रदान किया जाए और पूरी बहाली प्रक्रिया को पारदर्शिता के ...