लखीसराय, मई 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। गांधी मैदान में मंगलवार को होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के तहत आयोजित महिला अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह छह बजे से ही महिलाओं का दौड़ कराया गया। बहाली प्रक्रिया में कुल 1400 महिला अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 1010 महिलाएं दौड़ परीक्षा में शामिल हुईं। इनमें से 989 अभ्यर्थियों ने दौड़ पूरी कर सफलता प्राप्त की और अगले चरण में प्रवेश किया। फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया को सुचारू और व्यवस्थित रूप से पूरा कराने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। दौड़ की प्रक्रिया को कुल दस राउंड में संपन्न कराया गया, जिससे भीड़भाड़ न हो और हर अभ्यर्थी को पर्याप्त मौका मिले। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को इसके बाद लॉन्ग जंप, हाई जंप, हाइट माप और गोला फेंक जैसी शारीरिक गतिवि...